शराब पीने के विवाद में एक युवक की हत्या,मौके पर पहुंचे अफसर

शराब पीने के विवाद में एक युवक की हत्या,मौके पर पहुंचे अफसर

वाराणसी,22 मई (हि.स.)। पांडेयपुर लालपुर थाना क्षेत्र के पहड़िया बेला मार्ग पर स्थित ओम नगर कॉलोनी के फेज 2 में गुरूवार रात शराब पीने के विवाद में एक युवक को उसके दोस्तों ने पीट कर मार डाला। आरोपित शव को कार में रख ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे तभी मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया। वारदात की जानकारी पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी वरूणा जोन ने भी छानबीन के बाद आरोपितों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator