
हरिद्वार, 28 मई (हि.स.)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख केन्द्र गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में रायपुर (छत्तीसगढ़) के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) गिरीश कुमार मण्डावी और कांकेर (छत्तीसगढ़) निवासी खुशबू नेताम संग वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार आदर्श विवाह के सूत्र में बंध गए।
मण्डावी के पिता आरएस मण्डावी ने बताया कि गिरीश मण्डावी का बाल्यकाल से ही यह संकल्प था कि वाे दिखावा, दहेज और आडंबर से दूर रहकर समाज को एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे। इस उद्देश्य से उन्होंने शांतिकुंज के मार्गदर्शन में आदर्श विवाह करने का निर्णय लिया। वधू खुशबू नेताम निवासी कांकेर (छत्तीसगढ़) भी इस अवसर पर अपने परिवार सहित सहर्ष सहमति दी। दोनों परिवारों ने विवाह की वैदिक विधियों, मंत्रोच्चारण और सामाजिक संदेश से परिपूर्ण इस आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की।
इस माैके पर शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी, व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि, श्यामबिहारी दुबे आदि ने नवदंपति को वैदिक आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला