गुवाहाटी, 16 जून (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में शामिल एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान गुवाहाटी और इसके आसपास इलाके से वाहन चोरी करने के आरोप में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार वाहन चोर की पहचान मोतीबुर अली (29) के रूप में की गई है। जो मूल रूप से बरपेटा का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस गिरफ्तार आरोपित के पास से एक स्कूटी (एएस-01डीपी-0739) को भी जब्त किया है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी