शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट करनेे के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल को रानी (काल्पनिक नाम) निवासी रामलीला ग्राउंड कटहरा बाजार, ज्वालापुर, हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर जोगराज उर्फ योगराज पुत्र चरण सिंह निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कटहरा बाजार ज्वालापुर के खिलाफ शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने, गाली गलौज कर मारपीट करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले में फरार चल रहे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें गठित की। तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित योगराज उर्फ योगराज पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम धनसीनी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मंडी का कुआं कटहरा बाजार, ज्वालापुर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

administrator