शादी समारोह के लिए मंडप तैयार कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत

शादी समारोह के लिए मंडप तैयार कर रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत

जगदलपुर, 28 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के विकासखंड बकावंड की ग्राम पंचायत कोसमी गांव में शादी समारोह के लिए आज बुधवार सुबह मंडप तैयार करने के काम में जुटे उपनपाल निवासी 65 वर्षीय सफी की करंट लगने से मौत हो गई।

सीसी टीवी कैमरे में मिले वीडियाें फुटेज के अनुसार सफी शामियाना खड़े करने के लिए लोहे का पाईप ले जा रहा था। तभी पाईप नीचे झूलते हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा गया और सफी करंट की जद में आ गया। बिजली का झटका लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और उसने माैके पर ही दम तोड़ दिया। बकावंड पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया है। पुलिस बिजली विभाग और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं बिजली विभाग बकावंड के असिस्टेंट इंजीनियर आकाशी ने बताया कि विभाग को मामले की जानकारी दी गई है अब नियमानुसार उनके परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

author