शिमलुगुरी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

लखीमपुर (असम), 18 मई (हि.स.)। लखीमपुर जिले के शिमलुगुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना रविवार को सामने आई है। सेंसा राजगढ़ में पुतुकन कोंवर नामक व्यक्ति ने प्रणब गोगोई नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों के अनुसार, धलपुर के डुबियाल चुक क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते प्रणब गोगोई और पुतुकन कोंवर के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद पुतुकन ने अचानक अपनी पिस्तौल से हवा में दो राउंड फायर किया और फिर घटनास्थल से फरार हो गया। इस दौरान उसने रंजीत राउत नामक एक अन्य व्यक्ति पर भी गोली चलाई।

दुर्भाग्यवश, गोली लगने से प्रणब गोगोई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रंजीत राउत, कविता गोगोई राउत और नृपेन कोंवर के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

administrator