
उत्तरकाशी, 17 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली गई है। शनिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पूर्व विधायक विजयपाल, शांति गोपाल रावत, समित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की अपार सफलता को लेकर पैट्रोल पंप उत्तरकाशी से भटवाड़ी रोड भैरव चौक विश्वनाथ मंदिर तक, भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय के नारे लगाते हुए रैली निकाली।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नागेंद्र चौहान ने कहा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। पूर्व विधायक विजयपाल सजवान ने कहा भारतीय सैना के बहादुर सैनिकों ने जिस साहस निष्ठा और अनुशासन के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया उसकी पूरे देश में चर्चा है ।आतंकियों ने हमारी बहन बेटियों के माथे का सिंदूर उजाडा था ऑपरेशन सिंदूर ने उन बहनों बेटियों को न्याय दिलाया है।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, विजय संतरी, जयवीर चौहान, राजीव बहुगुणा, धीरेंद्र रावत, रजनीश चौहान, राजू डंगवाल, सूरत गोसाई , राजेन्द्र गंगाडी, सबिता भट्ट आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल