रायपुर, 16 मई (हि.स.)। थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत काव्या शो-रूम में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में समरजीत भारद्वाज निवासी कबीर नगर रायुपर, बलराम साहू निवासी टाटीबंध रायपुर है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका कॉपर वायर, पाईप रोल कॉपर, गीजर, स्टेबलाईजर एवं अन्य सामग्री, एक पिकअप वाहन जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। आरोपितों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
पुलिस ने बताया कि, हीरापुर निवासी छगन खजुरिया की काव्या सेल्स की इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम में 12 मई की रात रात्रि अज्ञात चोरों ने होम अप्लायंस एवं एसी के सामान समेत अन्य मशरूका को चोरी कर फरार हो गए थे। जिस पर अज्ञात आरोपित के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 151/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा अन्य स्टॉफ से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपित की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त कबीर नगर निवासी समरजीत भारद्वाज से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी बलराम साहू के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना तथा चोरी के समान को पिकअप वाहन में भरकर फरार होना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में आरोपित बलराम साहू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनो आरोपितों को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका कॉपर वायर, पाईप रोल कॉपर, सेटबलाईजर, गीजर एवं अन्य सामग्री तथा घटना में प्रयुक्त वाहन जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपये जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर
