संतों के साथ महापौर ने मुख्यमंत्री याेगी से की मुलाकात

संतों के साथ महापौर ने मुख्यमंत्री याेगी से की मुलाकात

अयोध्या, 28 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर बुधवार को नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या के संतों के साथ भेंट कर अयोध्या में आने वाले विभिन्न उत्सवों के सन्दर्भ में चर्चा की।

उन्होंने बताया कि आज लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अयोध्या के पूज्य संतों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से स्नेहिल भेंट किया तथा अयोध्या में आने वाले विभिन्न उत्सवों के सन्दर्भ में चर्चा की।

इस अवसर पर महंत शशिकांत दास , महंत मनीष दास , महंत मिथिला बिहारी दास उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

administrator