संभल की नखासा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 10 आरोपितों को किया गिरफ्तार, जेल

संभल की नखासा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध 10 आरोपितों को किया गिरफ्तार, जेल

मुरादाबाद, 05 जून (हि.स.)। जनपद संभल की थाना नखासा पुलिस ने अक्टूबर 2023 में बड़े पैमाने पर ट्रैक्टरों की चोरी करके उसको डिस्मेंटल कर उनके इंजन से फर्जी स्टिकर लगाकर जनरेटर बनाने वाले एक गैंग को दबोचा था। इस मामले में 33 आरोपितों पर दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इसके आधार पर गुरुवार को थाना नखासा पुलिस ने आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दस आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में आज एक बड़े पैमाने पर ट्रैक्टरों की चोरी करके उसको डिस्मेंटल करके उनके इंजन से फर्जी स्टिकर लगाकर जनरेटर बनाने वाली एक गैंग को पकड़ा। इसमें दो भिन्न भिन्न मुकदमे लिखे गए थे 379/23 और 382/23 उन दोनों मुकदमों के आधार पर नखासा पुलिस द्वारा आज गैंगस्टर का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें जुबेर नाम के एक व्यक्ति द्वारा गैंग का संचालन किया जाता था, इस गैंग में जुबेर के अलावा 32 और आरोपित थे। यह सभी मिलकर ट्रैक्टर चोरी करते थे। चोरी के ट्रैक्टर को डिस्मेंटल कर उसके इंजन को और उसके हर एक पुर्जे को अलग-अलग करके बेचना और इंजन को उसके साथ अल्टरनेटर लगाकर जनरेटर बनाते थे। इसके बाद महिंद्रा और आईसर जैसी कंपनियों के फर्जी स्टिकर लगाकर उनको बेचते थे। इस गैंग के पास से 2023 में 100 से अधिक ट्रैक्टरों के पुर्जे मिले थे। इनमें से आज कुल 10 लोगों को जिम गैंग का सरगना जुबेर और उसके गैंग के नौ साथी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। सभी पकड़े गए आरोपितों को जेल भेजा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

administrator