सड़कों के किनारे थीम बेस्ड प्लांटेशन तथा कॉलोनियों में उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का रोपण करें : वन मंत्री

—करखियांव में मियावाकी पद्धति से पौधारोपण,मंत्री ने जताई खुशी

वाराणसी,01 जून (हि.स.)। प्रदेश के वन, पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने जिले में पेड़ लगाओं, पेड़ बचाओं एवं पर्यावरण बचाओं अभियान पर खासा जोर दिया है। रविवार को शहर में आए वन मंत्री ने मण्डल स्तरीय विभागीय बैठक में प्रभागीय वनाधिकारियों से वर्षाकाल में पौधरोपण की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। पौधरोपण के लिए अग्रिम मृदा कार्य, पौधशाला, अन्य विभागों की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश देने के बाद उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करने से कार्य पूर्ण नहीं होता है, बल्कि पौधों की देखभाल और सुरक्षा भी आवश्यक है।

वन मंत्री ने जिले के सड़कों के किनारे थीम बेस्ड प्लांटेशन करने के निर्देश दिए। साथ ही, कॉलोनियों और घरों में उच्च गुणवत्ता वाले पौधों का रोपण करने को कहा , ताकि भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने में सहायता मिल सके। रमना स्थित एस.टी.पी.में मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण (क्षेत्रफल 01.00 हेक्टेयर) एवं सामान्य वृक्षारोपण (क्षेत्रफल 08.00 हेक्टेयर) में किए गए अग्रिम मृदा कार्य की सराहना की । इसी प्रकार, अन्य स्थलों के चयन तथा औद्योगिक क्षेत्रों में भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिए । बनास डेयरी (अमूल फैक्ट्री), करखियांव में प्रस्तावित मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण (क्षेत्रफल 01.50 हेक्टेयर) पर खुशी जताई।

—मंत्री ने बाबतपुर पौधशाला का निरीक्षण किया

प्रदेश के वन मंत्री ने बाबतपुर स्थित विभागीय पौधशाला का निरीक्षण किया। पौधशाला में महोगनी, कचनार, इमली, आम, हरड , अशोक, शीशम, कंजी, पीपल, बरगद आदि की अच्छी स्थिति को देखते हुए उन्होंने इसकी सराहना की। इसी क्रम में 08 से 10 फीट ऊंचाई के पौधों को आयरन गार्ड में लगाने के लिए निर्देश दिया। बैठक में वन संरक्षक, डॉ. रवि कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी,स्वाति श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्यजीव प्रभाग, दिलीप कुमार, प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर विवेक यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, जौनपुर, सरफराज आलम आदि भी मौजूद रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

administrator