सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दरंग (असम), 16 में (हि.स.)। दरंग जिले के सिपाझार इलाके में हुए सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिपाझार से टंगला को जोड़ने वाली सड़क पर बीती रात हुए सड़क हादसे में तुराई गांव के रिकॅबुद्दीन अहमद (35) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आनन फालन में इलाज में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई। किस वाहन की चपेट में आने से अहमद की मौत हुई, उसका पता नहीं चल पाया है।

मौत के बाद स्थानीय लोगों ने सिपाझार से टंला को जोड़ने वाली सड़क को अवरूद्ध कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर दिए जाने की मांग की। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को समझा बूझकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

administrator