प्रयागराज,28 मई(हि.स.)। कौधियारा थाना क्षेत्र में जारी बाजार के समीप मंगलवार को बेकाबू ट्रैक्टर से कुचलकर हुई युवक की मौत मामले में बुधवार को झोला छाप डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। परिवार का आरोप है कि एक साजिश की तहत उसकी हत्या की गई है। मुकदमा दर्ज करके पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौधियारा के जारी बाजार निवासी विजय कुमार अग्रहरि 45 वर्ष पुत्र रामसखा अग्रहरि की मंगलवार को एक ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई थी। इस संबंध में परिवार ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जारी बाजार निवासी निस्कन वासु उर्फ चन्दन पुत्र स्वर्गीय सनातन वासु एक झोला झाप डाक्टर है। जिसके खिलाफ मेरा बेटा खबर लिखता था, जिसकी रंजिश में बेटे विजय कुमार अग्रहरि को जान से मारने की धमकी दी गई है। मेरे बेटे ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ सीएमओं से भी शिकायत किया था। लेकिन अब तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे वह धीरे-धीरे मनबढ़ होता चला गया और स्थानीय लोगों से भी उसकी जान पहचान हो गई थी। डॉक्टर की पहचान घूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा निवासी कन्हैयालाल से थी। जिसके साथ मिलकर मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी की शिकायत स्थानीय थाने एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करके सुरक्षा के लिए गुहार लगाया था। लेकिन झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे उसने मेरे बेटे को रास्ते से हटाने के लिए एक साजिश के तहत एक ट्रैक्टर मालिक से साठ—गांठ किया और मंगलवार को उसका पीछा किया और पीछे जाकर पहले टक्कर मारा और जब तक वह जमीन से उठने की कोशिश कर पाता, इस बीच ट्रैक्टर चालक ने उसकी कुचलकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया। थाने में डाक्टर निस्कन वासु उर्फ चन्दन, कन्हैयालाल, ट्रैक्टर मालिक एवं चालक का नाम व पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल