–उप मुख्यमंत्री ने सुनी जनता की फरियाद
प्रयागराज, 31 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त होगा और राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद प्रखर होगा। सपा और राजद कांग्रेस की देशी बैसाखी हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन और पाकिस्तान उसकी विदेशी बैसाखी हैं। यह बात शनिवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस में जनता दर्शन की जनसुनवाई के बाद उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा।
उन्होंने कहा कि कथित धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा और गंगा-जमुनी तहज़ीब की खोखली नींव पर खड़ी कांग्रेस के शब्दकोष में राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम का कोई स्थान नहीं है। इसलिए गांधी परिवार की पूरी ‘कसरत’ राष्ट्रवाद से ‘नफ़रत’ करने में खर्च होती है और राहुल गांधी इस खेल के ‘तुरुप के इक्के’ हैं। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस की फ़ितरत बन चुकी है बैसाखी। इनके सहारे ही वह अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद कर रही है। और यह कहने में कोई गुरेज़ नहीं कि सपा और राजद उसकी देशी बैसाखी हैं। जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन और पाकिस्तान उसकी विदेशी बैसाखी हैं। आगे कहा कि दिल्ली ,हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़ की तरह पश्चिम बंगाल और बिहार में कमल खिलने जा रहा है और एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
इससे पूर्व प्रयागराज आगमन पर सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से भेंट किया और उनकी समस्याओं को भी सुना। मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला अध्यक्ष गंगा पार निर्मला पासवान यमुना पार राजेश शुक्ला,राजेश केसरवानी, किरन जायसवाल,विवेक मिश्रा, दिलीप चतुर्वेदी, प्रमोद मोदी, विजय श्रीवास्तव, आनंद सुदर्शन वैश्य आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल