सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन जरुर मिलती है : बचन सिंह

सफलता एक दिन में नहीं बल्कि एक दिन जरुर मिलती है : बचन सिंह

औरैया, 16 मई (हि.स.)। सहार कस्बा में स्थित स्वामी विवेकानन्द इंटर काॅलेज में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के बीच बड़ा सपना एवं लक्ष्य निर्धारण का महत्व और सफलता पाने में निरंतरता व प्रयास की शक्ति विषय पर सेमिनार का आयाेजन किया गया।

प्रधानाचार्य किशोर कुमार ने बताया कि कुल चयनित 90 बच्चों को करियर गाइडेंस के तहत आयोजित इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से पधारे बचन सिंह गंगटुवान और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त जूनियर हाईस्कूल शिवगंज सहार के विज्ञान शिक्षक मनीष कुमार ने छात्र छात्राओं को जरूरी टिप्स दिए।

कार्यक्रम संयोजक एवं भौतिकी प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का प्रधानाचार्य किशोर कुमार और मिथिलेश कुमार गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद उन्हें प्रतीक चिन्ह व गिफ्ट के रूप में एक-एक मटका (घड़ा) भेंट किया गया।

सेमिनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से आए बचन सिंह गंगटुवान (पब्लिक स्पीकिंग एवं कम्युनिकेशन ट्रेनिंग कोच और गंगट्वान इंटरनेशनल के संस्थापक) ने छात्र छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में सीखने की ललक, कुछ कर दिखाने का जोश और सपनों को साकार करने की गहरी चाह है। ऐसे में बड़े सपने देखना किसी भी व्यक्ति के आत्म-विकास की पहली सीढ़ी है। लेकिन सिर्फ सपने देखने से कुछ नहीं होगा, उन्हें पूरा करने के लिए स्पष्ट लक्ष्य, निरंतर मेहनत और धैर्य की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, बल्कि यह रोज़ के सकारात्मक प्रयासों और सकारात्मक सोच का परिणाम से एक दिन जरुर मिलती है।

उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को समझाया कि सीमित संसाधनों में भी यदि कोई ठान ले तो वह असंभव को भी संभव बना सकता है।

रिसोर्स पर्सन मनीष कुमार ने कहा कि लक्ष्य विहीन व्यक्ति एक पेंडुलम की तरह होता है जो चलता तो है लेकिन पहुंचता कहीं नहीं। इसलिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए निरन्तर प्रयास करें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हम सबका एक ही प्रयास है कि हर युवा को आत्मविश्वास के साथ बोलना सिखाना और उन्हें एक प्रेरणादायक जीवन जीने की ओर अग्रसर करना है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

administrator