जयपुर, 29 मई (हि.स.)। सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा स्थित ज्वेलरी फैक्ट्री में सोमवार देर रात को केमिकल के टैंक में सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी अनिल जेमनी ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में सीतापुरा स्थित ज्वेलरी फैक्ट्री में सोमवार देर रात को केमिकल के टैंक में सफाई के दौरान चार मजदूरों की मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित संजय श्रीवास्तव निवासी मध्यप्रदेश हाल शिवदासपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित संजय श्रीवास्तव अचल ज्वेलर्स कंपनी में रिफाइनरी मैनेजर है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश