समर कैम्प में बच्चों ने नृत्य संगीत संग किया योगाभ्यास

समर कैम्प में बच्चों ने नृत्य संगीत संग किया योगाभ्यास

-एस.के. पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का सफल आयोजन

पीलीभीत, 22 मई (हि.स.)। एस.के. पब्लिक स्कूल मझोला में समर कैंप का आयोजन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। समर कैंप में छात्रों ने योग, कला एवं शिल्प, नृत्य, संगीत, अभिनय, विज्ञान मॉडल, कम्प्यूटर, खेलकूद, बिना आग के खाना बनाना और अनेक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। हर गतिविधि में बच्चों की भागीदारी और रुचि देखते ही बनती थी। योग और फिटनेस सत्र के माध्यम से छात्रों ने शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को जाना, वहीं कला गतिविधियों ने उनकी रचनात्मकता को निखारने में मदद की। समर कैम्प के समापन अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों के साथ समापन किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक जगजीत सिंह ने समर कैंप की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को सीखने के साथ-साथ आनंद का अवसर देना था। हम गौरव महसूस करते हैं कि हमारे छात्रों ने इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। समर कैम्प का उद्देश्य बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना एवं बच्चों को कला, खेल, संगीत, नृत्य, कंप्यूटर और व्यक्तित्व विकास जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से उनके कौशल एवं ज्ञान का विकास करना है। उनके द्वारा समस्त बच्चों एवं शिक्षकों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनायें दी गयी।

विद्यालय के शैक्षणिक निदेशक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि समर कैंप के माध्यम से छात्रों को न केवल नई चीजें सीखने को मिलती हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना का भी विकास होता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चन्द्र तिवारी के द्वारा समस्त बच्चों के अभिभावकों को अपेक्षित सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि समर कैम्प बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को सामने आने का अवसर प्रदान करती है।

समस्त शिक्षकों के परिश्रम की सराहना की गयी। अंत में समर कैम्प के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समर कैम्प के समापन दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक और अन्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

administrator