
प्रयागराज,21 मई(हि.स.)। योगी सरकार बच्चों में शिक्षा के साथ अन्य विकास परक ज्ञान देने के लिए समर कैम्प शुरू किया है। समर कैम्प पहुंचे बच्चों में पढ़ाई से हटकर कुछ नया सीखने के प्रति उत्साह दिखाई दे रहें है। यह बात बुधवार को विकासखंड कौड़िहार के कम्पोजिट विद्यालय घाटमपुर में समर कैम्प का शुभारंभ के मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी कौड़िहार राजेश कुमार ने कहा।
उन्होंने कहा कि यह सरकार की बहुत अच्छी पहल है। इससे बच्चों को कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा। खंड शिक्षा अधिकारी क्षमाशंकर पांडेय उच्च प्राथमिक विद्यालय मधेशा के समर कैंप उद्घाटन कार्यक्रम में थे उन्होंने समय कैंप की प्रगति की जानकारी ली।
समर कैंप में बच्चों को योग -व्यायाम, पेंटिंग, गीत-संगीत, नृत्य के साथ-साथ स्काउट की भी शिक्षा दी जाएगी। पढ़ाई से हटकर कुछ अलग सीखने को लेकर विद्यालय के बच्चे उत्साहित दिखे।
समर कैंप के दौरान विद्यालय के अध्यापक अनीता पांडेय, प्रभाशंकर शर्मा,प्रीति सिंह,कपिल कुमार, वैभव गुप्ता एवं कैंप के नोडल रवि शंकर सिंह तथा इंदु मौर्या की उपस्थिति में बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त करना आरंभ कर दिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल