सरकारी अस्पतालों को जल्द मिलेंगे 137 नए डाक्टर

चंडीगढ़, 22 मई (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल आफिसर के शेष पदों की भर्ती का परिणाम घोषित करने के बाद नवचयनित डाॅक्टरों की नियुक्तियों की कवायद तेज कर दी है। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों को जल्द ही 137 नए डाॅक्टर मिलेंगे।

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों के 1506 पद रिक्त हैं। इनमें से 777 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती के लिए पिछले साल अगस्त में प्रक्रिया शुरू की गई थी। 5994 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की, लेकिन चयनित किए गए 777 डाॅक्टरों में से 206 ने नौकरी ज्वाइन करने की बजाय आगे की पढ़ाई को प्राथमिकता दी। उन्होंने पास होने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं की। इसके चलते सिर्फ 571 डाॅक्टरों को ही ज्वाइनिंग कराने का काम शुरू किया गया। शेष पदों को भरने के लिए 21 और 28 अप्रैल को दस्तावेजों के सत्यापन और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के लिए बुलाया गया था। अब इसका रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। कसौटी पर खरे उतरे नवचयनित डाॅक्टरों को जल्द अस्पतालों में ज्वाइन कराया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

administrator