सरोवरनगरी में सप्ताहांत पर पटरी पर लौटता नगर आया पर्यटन

सरोवरनगरी में सप्ताहांत पर पटरी पर लौटता नगर आया पर्यटन
शनिवार को नैनीताल की नैनी झील में नौकाओं और डीएसए मैदान स्थित कार पार्किंग में वाहनों का नजारा।

नैनीताल, 24 मई (हि.स.)। नैनीताल में इस वर्ष रूखा बीत रहा ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र सप्ताहांत पर शनिवार को कुछ सुधरता और पर्यटन पटरी पर लौटता नजर आया। इस पर्यटन सत्र में संभवतया पहली बार नगर की मल्लीताल डीएसए कार पार्किंग भरी नजर आयी और कुछ वाहन पार्किंग से बाहर खेल मैदान के हिस्से में भी खड़े नजर आये। इधर कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित केबल कार भी लगातर चक्कर लगाती हुए व्यस्त दिखी।

नगर की नैनी झील में भी रंग-बिरंगी नौकाओं की मॉल रोड पर सैलानियों की अच्छी चहल-पहल देखी गयी। साथ ही खासकर शाम के समय सैलानियों की रौनक उत्साहवर्धक रही। इन स्थितियों के साथ माना जा रहा है कि नगर में सैलानी अब हर तरह से स्थितियां सामान्य होने के साथ लौटने लगे हैं और आगे सैलानियों की संख्या में और वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

भवाली से रामगढ़ की ओर भेजे जा रहे कैंची के अलावा के समस्त वाहन

नैनीताल। श्रद्धालुओं की अपेक्षा से काफी कम संख्या होने के बावजूद भवाली पुलिस सैनिटोरियम पर आवश्यकता से अधिक कठोर नजर आ रही है। भवाली सैनिटोरियम पर कैंची जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रोककर उन्हें शटल टैक्सियों के माध्यम से कैंची धाम भेजा जा रहा है, जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत जनपदों के साथ ही कैंची धाम से आगे खैरना से जाने वाले रानीखेत के वाहनों को भी रामगढ़ के रास्ते भेजा जा रहा है। इस कारण भवाली में जाम की समस्या तो हल हो गयी है, लेकिन खासकर रानीखेत, अल्मोड़ा व बागेश्वर जाने वाले यात्री परेशान हो रहे हैं।

इधर कई श्रद्धालु भवाली से कैंची धाम के लिये कई वाहनों को पुलिस द्वारा जाने देने तथा भवाली से कैंची धाम के लिये पूरी टैक्सी के 3000 रुपये तक वसूले जाने की शिकायत भी कर रहे हैं। भवाली के कोतवाल अरविंद मलिक ने अलबत्ता कहा कि रानीखेत के वाहनों को कैंची धाम से जाने से रोका नहीं जा रहा, लेकिन जाम से बचने के लिये रामगढ़ से जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं टैक्सियों द्वारा अतिरिक्त किराया वसूले जाने की शिकायतों पर उन्होंने संबंधितों से सीधा उनसे संपर्क करने को कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

administrator