सरकार-संगठन पदाधिकारियों ने राज्य स्तरीय समारोह को लेकर रोहतक में की बैठक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,सहकारिता मंत्री सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने की बैठक में शिरकत
रोहतक, 15 मई (हि.स.)। हरियाणा सरकार द्वारा सन्त-महापुरुष सम्मान व विचार प्रसार योजना के तहत आगामी 30 मई को रोहतक के पहरावर में राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर सरकार-संगठन स्तर पर पहली बैठक हुई, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व हरियाणा सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जयंती समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से जनसमूह उमड़ेगा।
गुरुवार काे सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, प्रदेश महामंत्री (संगठन) फणीन्द्र नाथ शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स, गौड़ ब्राह्मण डिग्री कालेज प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा समेत विभिन्न प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि रोहतक के पहरावर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह के लिए समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित जयंती समारोह का आयोजन सर्व समाज द्वारा किया जाएगा। बैठक में समारोह की रूपरेखा, स्थान व विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जयंती समारोह को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यवस्थित तरीके से विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी, जिसपर पहली बैठक में विस्तृत चर्चा हुई है।
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि जयंती समारोह को लेकर पहली बैठक में निर्धारित हुआ है कि कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए मिलकर काम किया जाए। इस कड़ी में अगली बैठक गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा परिसर में बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह को व्यवस्थित तरीके से धरातल पर उतारने के लिए सर्व समाज की 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि विभिन्न कमेटियों का गठन जल्द किया जाएगा, ताकि आमजन को इस भव्य आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा सके।
गौड़ संस्था की पहरावर जमीन का निरीक्षण, हुई चर्चा
वीरवार शाम को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स व अन्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार द्वारा गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा की पहरावर में दी गई जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने इस जमीन पर राज्य स्तरीय भगवान परशुराम जयंती के पंडाल, मुख्य मंच, सन्त-महापुरुष मंच, विप्र समाज मंच, कलाकार मंच व आमजन के बैठने के लिए ब्लॉक्स, पीने के पानी व पार्किंग व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल