धमतरी, 21 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 18 ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण अपनी मांगों और समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंचे। शिविर में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छोटे-छोटे समस्या का बस समाधान किया गया। सही मायने में जिन समस्याओं का समाधान होना चाहिए था, वह नहीं हुआ।
समाधान शिविर में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया। श्रम विभाग के द्वारा नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के जानकारी के संबंध में पत्रक वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई का रस्म कराया गया। इसके बजाय ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा अनियमितता व अधिक वसूली करने का आरोप लगाकर शिकायत था, इसका समाधान ही नहीं हुआ। वन विभाग लकड़ी का चट्टा रखते हैं, जिसमें कम लकड़ी रखने की शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसका निराकरण नहीं किया है। कार्यालय में जाकर इसकी जांच करने की बात कही है। सिंचाई विभाग द्वारा पिचिंग कार्य नहीं हुआ है। इसकी शिकायत सिंचाई विभाग को प्रस्तुत किया गया था। सिंचाई विभाग ने कहा कि हम कार्रवाई कर रहे हैं। लेकिन पांच माह हो गए इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस समाधान शिविर में इस मामले की जांच के लिए आवेदन लगाया गया, इसकी भी अनदेखी की गई। प्राइवेट स्कूल के अनियमितता की शिकायत की गई।
सरकारी अस्पताल सांकरा में कर्मचारी द्वारा शराब पीकर अभद्र व्यवहार किए जाने का शिकायत है। इसका निराकरण नहीं हुआ। सांकरा में आयोजित समाधान शिविर में ग्रामीण रामेश्वर साहू और दीपक साहू आरोप लगाते हुए शिकायत किया है कि बिजली विभाग द्वारा तार हटाने कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक नहीं हटाया गया। हटाने के लिए विभाग द्वारा रुपये की मांग की जा रही है। प्रत्येक पोल के लिए 24000 और सात पोल लगने की जानकारी हितग्राही को दी गई। रामेश्वर साहू और दीपक साहू ने कहा कि अधिक राशि देने वे सामर्थ्य नहीं है। गरीब वर्ग से है, जैसे-तैसे जीवन यापन कर रहे हैं। ऐसे में शासन-प्रशासन से निश्शुल्क पोल लगाने की मांग की है। विद्युत विभाग का कहना है है कि घर के ऊपर से तार गया है। विभाग के नियमावली के तहत ही तार हट पाएगा। वहीं पीएचई, जल संसाधन विभाग के द्वारा जलजीवन मिशन में की गई अनियमितता की शिकायत की गई है। पाइपलाइन अधूरा और कनेक्शन अधूरा है। अधिकारियों ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी। ऐसे कई शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ है, इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामीण प्रवीण साहू, साधु साहू, मोनू साहू, भारत पटेल, यश साहू, डेविड साहू, सुखदेव साहू, रेखराज, गिरवर भंडारी, जन्मजय साहू, नेमीचंद साहू आदि ग्रामीणों के शिकायतों व मांगों का शिविर में निराकरण नहीं हुआ है। शिविर में जनपद अध्यक्ष नगरी महेश गोटा, जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य राजेश नाथ गोसाई, सरपंच नागेंद्र बोरझा, उप सरपंच हरीश साहू, सुलोचना साहू, हेमलता साहू, सती मरकाम, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी सहित 18 ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच समेत ग्रामीाण् बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा