
हरिद्वार, 28 अप्रैल (हि.स.) । नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाल पुलिस, एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स व सीआईयू रूड़की ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक समेत एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के तहत कार्रवाई करते हुए लकसर कोतवाली पुलिस, एंटी नारकोटिक्स व सीआईयू रूड़की ने सुरागरसी करते हुए कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लादपुर खुर्द निवासी आकिल पुत्र मकसूद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 76.39 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुई है। जिसकी कीमत साढ़े सात लाख रुपए बताई गई है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। टीम में लकसर कोतवाली के एसआई कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल सुरबीर सिंह, कांस्टेबल बिरेंद्र सिंह शामिल रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला