सिरमाैर के संगड़ाह में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

सिरमाैर के संगड़ाह में भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

नाहन, 26 मई (हि.स.)। जिला सिरमाैर में भारतीय जनता पार्टी संगड़ाह मंडल ने साेमवार काे विश्राम गृह से संगडाह बाजार तक कश्मीर के पहलगाम में पाक परस्त आतंकवादी द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में तिरंगा रैली का आयोजन किया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक बलदेव तोमर तथा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने विशेष तौर पर भाग लिया।

संगडाह बाजार में उपस्थित कार्यकर्ता एवं जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जो कि भारतीय सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य का प्रतीक है ने पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भारत की शक्ति का एहसास करा दिया और भारत ने अपनी शर्तों पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया और अगर भविष्य में पाकिस्तान ऐसी गलतियां करने से बजाना आया तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित किया गया है खत्म नहीं हुआ है तथा यह तब तक जारी रहेगा जब तक पाक प्रस्त आतंकवाद जारी रहेगा और पाक तथा पाक परस्त आतंकवादियो तथा उनके आकाओं को जब तक नेस्तनाबूत न किया गया तब तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा तथा आतंकवादियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भी अपनी बर्बादी का गवाह बनेगा !

—————

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

administrator