सिरसा, 22 मई (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव भावदीन में एक छात्रा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने हत्या व रेप का आरोप लगाते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। गुरुवार को परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण एसपी से मिलने पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी रोष जताया। ग्रामीणों ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं।
जानकारी के अनुसार गांव भावदीन से सैकड़ों महिलाएं व पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे। वे एसपी से मिलने आए थे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को गेट पर ही रोक लिया और कहा कि चार-पांच आदमी जाकर मिल सकते हैं। इस वजह से ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों के बीच कहासुनी भी हुई। मृतका के परिजनों ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी सिरसा के राजकीय नेशनल कॉलेज में पढ़ रही थी। 30 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। छात्रा को गांव का लडक़ा अभय जो कि सिरसा में जोमेटो में काम करता है, अस्पताल लेकर गया।
अभय ने बताया कि उनकी बेटी को सिरसा बस स्टैंड के नजदीक अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर भाग गया था। इसलिए उस वक्त पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था, मगर कुछ दिन बाद छात्रा की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस की जांच में पता चला कि एक्सीडेंट सिरसा में नहीं बल्कि रानियां थाना क्षेत्र में हुआ है। अब उन्हें शक है कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि आरोपी ने उसके साथ रेप करके उसकी हत्या की है। इसलिए उनकी मांग है कि आरोपी पर हत्या व रेप का केस दर्ज किया जाए। ग्रामीणों के बीच डीएसपीअर्शदीप पहुंचे और उन्हें उचित जांच का आश्वासन दिया है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma