सिरसा में दुकान से 24 किलो चांदी व सोना चोरी करने वाला सेल्जमैन गिरफ्तार

सिरसा में दुकान से 24 किलो चांदी व सोना चोरी करने वाला सेल्जमैन गिरफ्तार

सिरसा, 21 मई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने यहां के ज्वैलर की दुकान से करीब 24 किलो चांदी व 164 ग्राम सोना चोरी करने वाले सेल्जमैन को गिरफ्तार कर लिया है।

शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि भादरा बाजार निवासी विष्णु सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भादरा बाजार में उसकी विष्णु ट्रेडिंग कंपनी के नाम से सोना-चांदी के कारोबार की दुकान है। विष्णु ने बताया कि माधोसिंघाना निवासी अंकित पिछले तीन सालों से उनकी दुकान में चांदी के कांउटर पर सेल्जमैन के रुप में कार्य कर रहा है। उसने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दुकान में चांदी के धड़े का वजन सही नहीं मिल रहा था। उसने अपने स्तर पर तलाश की तो उसकी दुकान से करीब 24 किलो 870 ग्राम चांदी व 164 ग्राम सोना चोरी हुआ पाया गया, जिसकी कीमत करीब 39 लाख रुपए है।

शहर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना शहर सिरसा में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार को काबू कर उसकी निशानदेही पर करीब आधा किलोचांदी बरामद कर ली है।

शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर बाकी चोरीशुदा चांदी व सोना बरामद किया जाएगा।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

administrator