सिरसा: स्वच्छ भारत मिशन को बनाएं जनआंदोलन:सुभाष चंद्र

सिरसा: स्वच्छ भारत मिशन को बनाएं जनआंदोलन:सुभाष चंद्र

सिरसा, 15 मई (हि.स.)। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन एक दिन या कोई निश्चित तिथि तक चलने वाला अभियान नहीं है बल्कि यह निरंतर चलने वाला अभियान है। इसमें सभी संबंधित विभाग व्यापक कार्ययोजना के साथ और बेहतर कार्य करें ताकि हमारा जिला और प्रदेश स्वच्छता की रैंकिंग मामले में प्रमुख जिलों में शामिल होते हुए स्वच्छ और सुंदर जिला बने। इसके लिए हमें स्वच्छ भारत मिशन को आमजन की भागीदारी के साथ जनआंदोलन बनाना होगा।

कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र गुरुवार को सिरसा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को जिला के गांवों में 615 बॉयोगैस प्लांट व दो गांवों में सिंचेवाल मॉडल के सफल क्रियान्वयन पर बधाई दी और कहा कि जिला सिरसा स्वच्छता के मामले में हमेशा अव्वल स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में स्वच्छता कमेटियों का गठन किया जाए, जिसमें सरपंच, पूर्व सरपंच, धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं, गांव के गणमान्य व्यक्ति और खिलाडिय़ो को शामिल करें। उन्होंने कहा कि गांव का मुख्य द्वार गांव की पहचान होता है, इसलिए वहीं से स्वच्छता की शुरूआत करें। गांव में पेड़ पौधे लगाएं, ट्री गार्ड लगाएं व बैठने के लिए शैड बनाए जाएं। गांव की फिरनी पर भी स्वच्छता बनाए रखें, यदि गौरव पट्ट की स्थिति ठीक नहीं है तो उसे भी दुरुस्त करवाएं।

कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने कहा कि ग्राम सचिव अपने गांवों में स्वच्छता का निरंतर मूल्यांकन करें और कमियों को कमेटी के माध्यम से दूर करवाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सचिवों को अपने गांवों में स्वच्छता के लिए नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव के तालाबों का भी सौंदर्यीकरण करवाया जाए।

उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) की समीक्षा करते हुए शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि और प्रभावी ढंग से कार्य करेंगे तो इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे, जिससे हमारी स्वच्छता सर्वेक्षण में रेंकिंग बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद व नगरपालिका के अधिकारी डोर टू डोर कचरा एकत्रित करने, कम्यूनिटी टॉयलेट की साफ सफाई व एजेंसी के अन्य कामों की समय-समय पर जरूर जांच करें। इसके अलावा एक हेल्पडेस्क से भी लोगों की समस्याएं जाने और उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि वार्ड स्तर पर कमेटी बनाई जाए और उसमें गणमान्य व्यक्तियों को शामिल कर, स्वच्छता संबंधी जागरूकता गतिविधियां चलाई जाए।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

administrator