सीमावर्ती गांव से बीएसएफ ने बरामद किए हथियार व ड्रोन, दाे गिरफ्तार

सीमावर्ती गांव से बीएसएफ ने बरामद किए हथियार व ड्रोन, दाे गिरफ्तार

चंडीगढ़, 28 अप्रैल (हि.स.)। सीमा पार से होने वाली हथियार व नशे की तस्करी को विफल करते हुए बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने तस्करी के आराेप में दाे लाेगाें को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्तौल व पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

बीएसएफ ने सोमवार को बताया कि एक खुफिया सूचना पर बीएसएफ तथा पंजाब पुलिस ने अमृतसर के बच्चीविंड और कक्कड़ गांवों के पास कार्रवाई की है। बीएसएफ और पुलिस ने यहां से तस्करी के आराेप में दाे लाेगाें को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इन दाेनाें के पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन और एक बाइक बरामद की। इससे पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तरनतारन जिले से डीजेआई एयर 3 एस ड्रोन बरामद किया गया था। बीएसएफ के अनुसार ये सफल अभियान देश की सुरक्षा और सीमा पर अवैध ड्रोन गतिविधियों को बेअसर करने के लिए बीएसएफ की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

administrator