जम्मू, 17 मई (हि.स.)। विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने शनिवार को आर एस पुरा सीमा पर फतेहपुर कोठा गांव में गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।
शर्मा ने गांव में हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और गोलाबारी के कारण उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझा। गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के पास कई गांवों में पाकिस्तान की गोलाबारी के कारण भारी नुकसान हुआ है जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की जान भी चली गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह