गोलाघाट (असम), 20 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को गोलाघाट जिले के देरगांव स्थित लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में आयोजित पुलिस अधीक्षकों के सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन का उद्देश्य पुलिसिंग रणनीतियों को मजबूत करना, कानून व्यवस्था को प्रभावी बनाना और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों को सुदृढ़ करना था।
इस अवसर पर नव-नियुक्त पुलिस महानिदेशक हरमीत सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक उत्तरदायी और जन-केंद्रित पुलिस बल ही एक सुरक्षित समाज की नींव है। उन्होंने विश्वास जताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श से राज्य को और अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रभावी परिणाम सामने आएंगे।
मुख्यमंत्री ने आपराधिक घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया, सामुदायिक भागीदारी और आधुनिक तकनीक के उपयोग को भी पुलिसिंग की नई दिशा के लिए महत्वपूर्ण बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश