सोनीपत:डीसीआरयूएसटी के नौ छात्रों काे आठ लाख के पैकेज की नौकरी

सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक साझेदारी

के बेहतर उदाहरण पेश करते हुए, दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

(डीसीआरयूएसटी), मुरथल ने एक बार फिर प्लेसमेंट में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

डीसीआरयूएसटी, मुरथल के कुल नौ

विद्यार्थियों का चयन प्रतिष्ठित एडू-वर्सिटी कंपनी में हुआ है। चयनित विद्यार्थियों

को आठ लाख रुपये का वार्षिक सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) पैकेज मिलेगा। साथ ही इंटर्नशिप

के दौरान उन्हें 25 हजार रुपये मासिक स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने

इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने

कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य है कि अधिकतर विद्यार्थियों की प्लेसमेंट पढ़ाई के

दौरान ही सुनिश्चित हो, जिससे वे देश के विकास में योगदान दे सकें। साथ ही उन्होंने

विद्यार्थियों से एंटरप्रन्योर बनने का आह्वान किया ताकि वे दूसरों को भी रोजगार दे

सकें।

एडू-वर्सिटी कंपनी बिजनेस डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट की पोस्ट के लिए विश्वविद्यालय

में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आई थी। चयनित विद्यार्थियों में सीएसई के अजय, मंजीत; ईई

की मुस्कान; ईसीई के योगेश कुमार, राम कुमार; बीएमई की सृष्टि त्यागी; सिविल इंजीनियरिंग

के हिमांशु सैनी; एमबीए के शुभम भारद्वाज और वंशिका शामिल हैं। यह सफलता डीसीआरयूएसटी

की शैक्षणिक गुणवत्ता और औद्योगिक जुड़ाव का प्रमाण है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator