सोनीपत: अवैध हथियार के साथ तीन युवक काबू, दो भेजे जेल

सोनीपत: अवैध हथियार के साथ तीन युवक काबू, दो भेजे जेल

सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। जिला सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार रखने के दो अलग-अलग मामलों

में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ़्तार कर लिया। पहली घटना में विशेष

अपराध शाखा एसएजी सेक्टर-7 की टीम ने हांसी जिले से दो युवकों को काबू किया, जबकि दूसरी

घटना में अपराध शाखा सेक्टर-27 की टीम ने सोनीपत के खेवड़ा गांव से एक युवक को गिरफ़्तार

किया।

गुरुवार को पत्रकार वार्ता में एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया

कि प्रथम घटना 14 मई को सामने आई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक नीले रंग

के बैग में अवैध हथियार लेकर ड्रेन नम्बर 8 पुल पर खड़े हैं। तत्काल कार्रवाई करते

हुए पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक के पास से देसी पिस्तौल व एक जिन्दा

कारतूस मिला, जबकि दूसरे के बैग से चार देसी पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए।

दोनों के विरुद्ध थाना कुंडली में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पंकज

को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि गोपाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज

दिया गया।

दूसरी घटना भी 14 मई की ही है, जब सेक्टर-27 की टीम को सूचना

मिली कि खेवड़ा निवासी एक युवक सीआरपीएफ कैंप के पास अवैध हथियार सहित खड़ा है। मौके

पर पहुंची पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसकी लोवर से एक देसी पिस्तौल व कारतूस

बरामद हुआ। इस युवक के खिलाफ थाना बहालगढ़ में अभियोग दर्ज कर न्यायालय में पेश किया

गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की सतर्कता व त्वरित कार्रवाई

से एक बड़ा संभावित खतरा टल गया। जांच जारी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator