सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। प्राकृतिक या मानवजनित आपदाओं के समय आम नागरिकों की सुरक्षा
सुनिश्चित करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। ऐसे में सिविल डिफेंस वालंटियर्स एक
महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी तत्परता और प्रशिक्षण से ही संकट की घड़ी में जन-जीवन
को सुरक्षित किया जा सकता है।
सोनीपत के सुभाष स्टेडियम और शुगर मिल, आहुलाना में गुरुवार
को सिविल डिफेंस वालंटियर्स के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसका
उद्देश्य आपदा प्रबंधन प्रणाली को सशक्त बनाना और वालंटियर्स को व्यवहारिक दक्षता
प्रदान करना था। यह प्रशिक्षण शिविर भारत सरकार के मानक आपदा प्रतिक्रिया मॉडल पर आधारित
था।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर
में अग्निशमन विभाग, रेडक्रॉस, स्वास्थ्य विभाग और सिविल डिफेंस की संयुक्त टीमों ने
भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग, प्राथमिक उपचार, धुएं
से बचाव, फायर अलार्म सिस्टम का संचालन और सुरक्षित निकासी की तकनीकों का अभ्यास कराया
गया। शुगर मिल की एमडी अंकिता वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षित वालंटियर्स न केवल स्वयं
को, बल्कि अनेक लोगों को संकट से सुरक्षित निकाल सकते हैं। उन्होंने ऐसे प्रशिक्षणों
को समय की आवश्यकता बताया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और
प्रशिक्षण की सराहना की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना