सोनीपत: किसान के खाते से ठगे पांच लाख, फर्जी एप से हेरा-फेरी

सोनीपत, 30 मई (हि.स.)। सोनीपत जिले के गांव न्यात के एक किसान के साथ बड़ी साइबर

ठगी की घटना सामने आई है। खुद को बैंक अधिकारी बताकर अज्ञात ठगों ने उसके मोबाइल में

एक एप इंस्टॉल करवाया और खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर

जांच शुरू कर दी है।

किसान राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बैंक का कर्ज चुका

दिया था, फिर भी खाते से किस्त कट रही थी। इस समस्या को लेकर वे पंचकूला स्थित पंजाब

नेशनल बैंक के मुख्यालय गए, जहां दस्तावेज ईमेल करने को कहा गया। 17 मई को दस्तावेज

भेजने के बाद उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और

वॉट्सऐप पर कस्टमर सपोर्ट नाम का एप भेजा, जिसे इंस्टॉल करवाया गया।

अगले दिन उसी कॉलर

ने दोबारा एप इंस्टॉल करवाया। एप के ज़रिए फोन हैक कर लिया गया। इसके बाद पीड़ित के

बैंक खाते से पांच लाख रुपये निकाल लिए गए और बैंक की ईमेल आईडी भी बदल दी गई। पीड़ित

ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों

ने फर्जी वेबसाइट और दस्तावेजों के जरिए बैंक खाते खोलकर इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस

आरोपियों की तलाश में जुटी है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator