सोनीपत, 16 मई (हि.स.)। लिंगानुपात को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सोनीपत जिले के
गढ़ी बुलंद गांव में विशेष जागरूकता अभियान शुक्रवार को चलाया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान
के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनसंपर्क विभाग की
टीम ने संयुक्त रूप से राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों को जागरूक किया।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य
उन गांवों में बदलाव लाना है, जहां लड़कियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है। सामाजिक कुरीतियों
और पुराने दृष्टिकोणों को चुनौती देते हुए यह अभियान बेटा-बेटी एक समान के सिद्धांत
को जनमानस में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है। अधिकारियों ने कहा कि गाँव को लिंग
असंतुलन के कलंक से मुक्त कराने हेतु ग्रामवासियों की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर लोकसंपर्क विभाग के एक कलाकार राजीव ने बेटी बचाओ
विषय पर प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की, जिससे उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो गया। स्वास्थ्य
विभाग और आशा कार्यकर्ताओं को सजग प्रहरी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया गया,
ताकि भ्रूण जांच जैसी अवैध गतिविधियों को रोका जा सके। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की
सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की गई। वीडियो वैन के माध्यम से लिंगानुपात, बालिकाओं
की शिक्षा व सुरक्षा से संबंधित संदेशों को प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाया गया।
सीडीपीओ निर्मला देवी, सुपरवाइजर सरिता, मीना, पूजा व अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों से
इस सामाजिक सुधार अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना