सोनीपत: गन्नौर विधायक ने पात्र परिवारों को आवास सहायता राशि सौंपी

सोनीपत: गन्नौर विधायक ने पात्र परिवारों को आवास सहायता राशि सौंपी

सोनीपत, 16 मई (हि.स.)। हलका गन्नौर के विधायक देवेंद्र कादियान ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के

तहत शुक्रवार काे नगरपालिका क्षेत्र के 16 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु कुल 13.20 लाख रुपये

की सहायता राशि के चेक शुक्रवार को वितरित किए। इस योजना के अंतर्गत तीन को पहली, नौ

को दूसरी तथा चार को तीसरी किश्त जारी की गई, जिससे लाभार्थियों में उत्साह की लहर

दौड़ गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी ने की, वहीं सचिव प्रदीप

खर्ब ने विधायक का स्वागत किया।

विधायक कादियान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को ढाई लाख रुपये

की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व

में गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की।

जिन लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है, पात्रता जांच उपरांत उन्हें भी शीघ्र

ही किस्तें जारी की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कठोर

निंदा करते हुए भारतीय सेनाओं के ऑपरेशन सिंदूर को वीरता का प्रतीक बताया। उन्होंने

कहा कि भारत किसी भी क्रूरता का जवाब कड़ा देगा और हर नागरिक को सेना पर गर्व है। इसके

साथ ही, उन्होंने नपा प्रशासन को मानसून से पहले जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित

करने के निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व नपाध्यक्ष ईश्वर

कश्यप, पार्षद वरुण जैन, पार्षद अंकित त्यागी, पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश अदलखा आदि प्रमुख

रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator