सोनीपत: गुरु गोरखनाथ जयंती के राज्य स्तरीय आयोजन में आएंगे मुख्यमंत्री

सोनीपत: गुरु गोरखनाथ जयंती के राज्य स्तरीय आयोजन में आएंगे मुख्यमंत्री

सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। गुरु गोरखनाथ जयंती के पावन अवसर पर 18 मई को सोनीपत की नई

अनाज मंडी में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य आयोजन में हरियाणा के

मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का

जायजा लेने के लिए उपमंडल अधिकारी सुभाष चंद्र व नगराधीश डॉ. अनमोल ने संबंधित अधिकारियों

के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली, जल आपूर्ति, स्वच्छता,

शौचालय और शेड आदि व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को

यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके अतिरिक्त, एसडीएम ने जोगी समाज के प्रतिनिधियों से बैठक कर बैठने की व्यवस्था,

मंच निर्माण व पार्किंग इत्यादि की योजनाओं पर भी चर्चा की। निरीक्षण के अंत में हैलीपैड

स्थल की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी गौरव,

जन संपर्क अधिकारी राकेश गौतम, मार्केट समिति सचिव ज्योति दहिया, कैप्टन सुभाष चंद्र,

चरण सिंह जोगी आदि उपस्थित रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator