सोनीपत, 31 मई (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से ऑपरेशन शील्ड के तहत
नागरिक सुरक्षा अभ्यास (मॉक ड्रिल) का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य नागरिक सुरक्षा
तंत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की कार्यक्षमता का परीक्षण और जनसामान्य को
जागरूक करना था।
यह अभ्यास गांव जाजी के 220 केवी सब-स्टेशन, गांव नाहरा स्थित
एचपीसीएल के सीटी गेट, और गांव रेवली की ब्रेक पार्ट्स इंडिया कंपनी में आयोजित किया
गया। अभ्यास की निगरानी स्वयं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने की, जिन्होंने हर गतिविधि
पर पैनी नजर रखी।
अभ्यास शनिवार सांय पांच बजे सायरन के साथ आरंभ हुआ। सभी स्थानों
पर मौजूद लोग तत्काल बाहर निकले और ऊपरी मंजिलों से फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड, रेडक्रॉस
आपदा मित्रों तथा 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने सुरक्षित बाहर निकाला। मॉक
आगजनी की स्थिति में रेस्क्यू टीमों ने तत्परता से कार्य कर आग पर नियंत्रण पाया।
गांव जाजी व नाहरा में ब्लैकआउट, आगजनी, संरचनात्मक क्षति
और घायलों की स्थिति का मॉक दृश्य प्रस्तुत किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने ‘घायलों’ की
भूमिका निभाई और उन्हें स्ट्रेचर से प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया। जिला राजस्व अधिकारी
कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर पूरे अभियान की मॉनिटरिंग की गई। आपदा के समय
क्या करें व क्या न करें, इसकी जानकारी दी गई। कंट्रोल रूम नंबर 0130-2221590 आमजन
के लिए प्रचारित किया गया। उपायुक्त ने आमजन से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत
प्रशासन को देने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास से न केवल सुरक्षा तंत्र मजबूत
होगा, बल्कि जनमानस में भय भी कम होगा।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना
