सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी में तीन पकड़े,कोर्ट से मिली जमानत

सोनीपत, 28 मई (हि.स.)। जिले की क्राइम यूनिट ने अवैध हथियार तस्करी से जुड़े तीन

अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया है।

सभी मामलों में अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने शस्त्र

अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं।

पहली घटना में, क्राइम यूनिट सेक्टर-27 सोनीपत की टीम ने गांव

हसनगढ़, रोहतक निवासी सौरभ को रोहतक बाईपास, खरखौदा बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट से एक देसी पिस्तौल

और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे

जमानत पर रिहा कर दिया गया।

दूसरी घटना में, क्राइम यूनिट खरखौदा ने पश्चिम बंगाल निवासी

और बरोणा रोड, खरखौदा में रह रहे शुभम को सांपला बाईपास के पास से पकड़ा। तलाशी में

उसके लोअर से 32 बोर की एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद मिला। गिरफ्तारी के बाद शुभम

को भी न्यायालय में पेश किया गया और फिर जमानत पर छोड़ा गया।

तीसरी घटना में, मटिण्डु गांव, सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ

मैगी को थाना कला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया। वह दिल्ली बाईपास की ओर पैदल

जा रहा था। तलाशी के दौरान उसकी पैंट से 315 बोर की देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद

बरामद हुआ। प्रदीप को भी गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे

जमानत मिल गई। पुलिस ने तीनों घटनाओं में कार्रवाई करते हुए शस्त्र अधिनियम के तहत

अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator