सोनीपत: भगवान परशुराम ने पितृभक्ति, गुरूभक्ति का आदर्श: विधायक पवन खरखौदा

सोनीपत: भगवान परशुराम ने पितृभक्ति, गुरूभक्ति का आदर्श: विधायक पवन खरखौदा

सोनीपत, 29 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा में मंगलवार को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर एक

गरिमामय आयोजन किया गया, जिसमें विधायक पवन खरखौदा ने परशुराम पार्क स्थित भगवान परशुराम

के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान

परशुराम ने पितृभक्ति, गुरूभक्ति और समाज सेवा के उच्च आदर्श स्थापित किया। युवाओं

से आह्वान किया कि वे भगवान परशुराम के साहस, पराक्रम, धैर्य, शांति और विवेक जैसे

गुणों को अपने जीवन में उतारें।

विधायक ने कहा कि भगवान परशुराम का जीवन आदर्शों से परिपूर्ण

रहा है। अन्याय के विरुद्ध उनकी सतत लड़ाई और धर्म की स्थापना की प्रेरणा आज भी समाज

के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने समाज की बुराइयों के खिलाफ दृढ़ता से संघर्ष कर जरूरतमंदों

के हितों की रक्षा की। ऐसे गुण आज के युवाओं में जागृत करने की आवश्यकता है, जिससे

एक सशक्त और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना हो सके।

विधायक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी अंत्योदय की भावना के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने

के लिए प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर

पर प्रधान अमित पाराशर, बालकिशन, मुकेश, सतीश, सत्येंद्र पाराशर, मंडल अध्यक्ष नरेश

पाराशर और छोटू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator