सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम और साहसिक कार्यों के सम्मान
में देशभर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को सोनीपत
लोकसभा क्षेत्र में बहालगढ़ से लिवासपुर तक एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर
पर राई क्षेत्र की विधायक कृष्णा गहलावत ने विशेष रूप से भाग लिया और भारतीय सेना को
श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी
घटना के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत सेना ने पाकिस्तान
में स्थित नौ आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट कर दिया, जिससे पूरी दुनिया भारतीय
सेना की रणनीतिक क्षमता और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा कर रही है।
विधायक ने कहा कि देशभर में निकाली जा रही तिरंगा यात्राओं
का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य को जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं में देशभक्ति की
भावना को प्रबल करना है। उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था अत्याधुनिक तकनीकों
से सुसज्जित है और किसी भी प्रकार की चुनौती का मुंहतोड़ उत्तर देने में सक्षम है।
पार्षद पुनीत राई, शेखर, वेदपाल शास्त्री, भगवान जोगी, रिंकू सरपंच बहादूर सरपंच, योगेश जठेडी सरपंच, अंजलि बजाज, किरण
बाला, सारिका कालरा, शीलू मेहन्दीपूर, राजेश सरपंच बहालगढ़, अमित, सोनू मास्टर अटेरना,
जय राम सरपंच, इंद्र चौहान, संजीत सबोली, नन्द किशोर चौहान आदि उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना