सोनीपत, 27 मई (हि.स.)। सोनीपत
की सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को अवैध
हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल चार देसी पिस्तौल और जिंदा
कारतूस बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पहला
मामला जटोला गांव का है, जहां माइनर के पास संदिग्ध रूप से खड़े रवि नामक युवक को पुलिस
ने पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम ने उसे भागने की कोशिश करते पकड़ा और तलाशी
में एक अवैध पिस्तौल बरामद की।
दूसरी घटना में भटगांव निवासी अंजित को नकलोई रोड स्थित
स्टेडियम के पास अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। तलाशी में उसकी जींस की दोनों जेबों
से दो देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। तीसरे मामले में शामड़ी गांव निवासी
अमन उर्फ गोधु को हुल्लाहेड़ी डबल नहर पुल के पास अवैध हथियार और बिना नंबर प्लेट की
बाइक के साथ पकड़ा गया। उसके पास से .315 बोर की पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस
इन सभी मामलों में युवकों की आपराधिक पृष्ठभूमि और हथियारों के स्रोत की जांच कर रही
है। तीनों गिरफ्तारियां इस ओर संकेत करती हैं कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में
थे। सोनीपत पुलिस की तत्परता से संभावित अपराधों को टाल दिया गया है। अवैध हथियारों
की जांच आगे की कार्रवाई में अहम साबित हो सकती है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना