सोनीपत में उज्जैन गए परिवार के घर से नकदी व आभूषण चोरी

सोनीपत, 1 जून (हि.स.)। सोनीपत के अशोक विहार इलाके में एक बंद मकान से लाखों रुपये

के जेवरात व नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना 29 मई की रात की है, जब परिवार

धार्मिक यात्रा पर उज्जैन गया हुआ था। परिवार 31 मई की रात लौटा, तो घर का मुख्य द्वार

टूटा मिला और अंदर अलमारी से नकद व कीमती सामान गायब था।

पीड़ित करतार ने पुलिस को बताया कि वह अशोक विहार गली नंबर

1 में मकान नंबर 625/31 में किराए पर रहते हैं। वह 28 मई की शाम को पत्नी, बेटे और

साले के साथ उज्जैन चले गए थे। लौटने पर उन्होंने पाया कि अलमारी से 70 हजार रुपये

नकद, तीन तोले सोने के जेवर (चेन, अंगूठी, झुमके), 250 ग्राम चांदी के जेवर, 22 चांदी

के सिक्के (प्रत्येक एक तोला) और 60 गज के प्लॉट की रजिस्ट्री चोरी हो चुकी है। कुल

चोरी की कीमत चार लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

सीसीटीवी फुटेज में रात 2:14 से 2:32 बजे के बीच एक संदिग्ध

युवक लाल टी-शर्ट, सफेद पैंट व सफेद जूते पहने बाइक से आता दिखा। उसने बाइक दूसरी गली

में खड़ी की और पैदल आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सिटी थाना में मामला दर्ज

कर लिया है। एसआई पवन के अनुसार, घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ को बुलाकर कार्रवाई

शुरू कर दी गई है। संदिग्ध युवक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator