सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। सोनीपत
जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए गुरुवार
को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मटिण्डू क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस
ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया।
सोनीपत पुलिस ने मटिण्डू क्षेत्र में गश्त के दौरान
दो युवकों, समीर उर्फ मंगत और सावेज उर्फ साहिल, को एक किलो 800 ग्राम गांजा मिश्रण
के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर हसनगढ़ की ओर गांजा
बेचने की नीयत से जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर रत्न सिंह की टीम को मुखबिर से सूचना मिली,
जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत निगरानी शुरू की। एक गवाह की मौजूदगी में आरोपियों की
तलाशी ली गई, जिसमें हरे रंग के बैग से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। तलाशी से पहले आरोपियों
को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई और उन्होंने राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति
में तलाशी की मांग की। सहायक पुलिस आयुक्त ऋषिकांत ने मौके पर पहुंचकर तलाशी प्रक्रिया
पूरी की।
आरोपियों के पास गांजा रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। बाइक का रजिस्ट्रेशन
मटिण्डू निवासी विक्रम के नाम पर पाया गया। पुलिस ने गांजा और बाइक को कब्जे में लिया।
थाना खरखौदा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर कवरभान
ने मौके की वीडियोग्राफी कराई और विशेष रिपोर्ट उच्च अधिकारियों व मजिस्ट्रेट को भेजी
गई। आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना