सोनीपत, 21 मई (हि.स.)। सोनीपत में नगर निगम का नया भवन बीते कई वर्षों से अधूरा पड़ा
है। करोना काल और अन्य कारणों से रुके इस कार्य को अब दोबारा शुरू करने के लिए नगर
निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। भवन निर्माण के फिर से शुरू होने की उम्मीदों ने प्रशासनिक
कार्यों में एक नई ऊर्जा भर दी है।
नगर निगम मेयर राजीव जैन और आयुक्त हर्षित कुमार
ने बुधवार को अधिकारियों के साथ भवन स्थल का दौरा किया और निर्माण को दोबारा शुरू करने के विभिन्न
पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। मेयर राजीव जैन ने बताया कि सेक्टर-3 के पास पांच एकड़
भूमि पर इस भवन की योजना वर्ष 2017 में स्वीकृत हुई थी। इसकी अनुमानित लागत लगभग
52 करोड़ रुपये थी। कोरोना काल और रेट संबंधी विवादों के चलते भवन का 70 प्रतिशत कार्य
पूरा होने के बाद रुक गया था। कई वर्षों से यह कार्य ठप पड़ा है।
राजीव जैन ने मेयर बनने के बाद उच्चाधिकारियों से कहा कि कार्य
फिर से शुरू हो। इस पर अधिकारियों ने नगर निगम से अब तक पूरे कार्य की रिपोर्ट और शेष
कार्य का एस्टिमेट मांगा है। यदि कोई नया प्रस्ताव जोड़ना हो तो उसका विवरण भी भेजा
जाएगा। आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि एसएमडीए की हाल ही में हुई
बैठक में भी यह मुद्दा उठा था और इसे आगामी चंडीगढ़ बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष
भी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नया भवन बन जाने से नगर निगम का बिखरा हुआ स्टाफ एक
जगह कार्य करेगा, जिससे जनता को भी बेहतर सुविधा मिलेगी। दौरे के दौरान भवन सलाहकार
डॉ. प्रवीण गर्ग, कार्यकारी अभियंता पद्म भूषण, म्यूनिसिपल इंजीनियर सोमवीर सिंह और
कनिष्ठ अभियंता सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना