सोनीपत में फ्लाईओवर पर टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल

सोनीपत, 26 मई (हि.स.)। सोनीपत जिले के मुरथल क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

दोनों युवक चुलकाना धाम से दर्शन कर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ। यह घटना तेज रफ्तार

और लापरवाही से वाहन चलाने के घातक परिणामों की एक और मिसाल है।

दिल्ली के नरेला स्थित पंजाबी कॉलोनी निवासी राजेश चौहान ने

पुलिस को बताया कि उनका बेटा नकुल चौहान अपने मित्र जतिन के साथ स्प्लेंडर बाइक पर

चुलकाना धाम गया था। वापसी में जब वे मुरथल के जीटी रोड स्थित फ्लाईओवर पर पहुंचे,

तभी पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि

दोनों युवक सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों की मदद से दोनों

को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान नकुल की मौत हो गई। जतिन

की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे सेंट स्टीफन अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया है। एएसआई सुमित के अनुसार, मृतक के पिता के बयान पर मामला दर्ज

कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस मामले

की गंभीरता से जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator