सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरा घायल

सोनीपत में युवक की गोली मारकर हत्या, दूसरा घायल

सोनीपत, 15 मई (हि.स.)। सोनीपत शहर के सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में गुरुवार देर शाम गोलियों

की आवाज से दहल गया। अज्ञात हमलावरों ने खुलेआम फायरिंग कर दी, जिसमें एक युवक की मृत्यु

हो गई और एक अन्य घायल हो गया।

यह घटना ज्योतिबाई फूल चौक के सामने घटी, जहां मिट्टी के बर्तन

बेचने वाले सुरजीत की दुकान पर बैठे राहुल को हमलावरों ने गोली मार दी।

राहुल पुत्र

प्रीतम निवासी साबुन दरवाजा की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और अस्पताल में उपचार के

दौरान उसकी मृत्यु हो गई। सुरजीत कुम्हार मोहल्ला का निवासी है, दाहिने कंधे पर गोली

लगने से घायल हुआ, किंतु अब वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस उपायुक्त

नरेंद्र सिंह के अनुसार, जैसे ही सूचना मिली तो सह पुलिस आयुक्त राहुल देव के नेतृत्व

में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच के अनुसार,

तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक मिस हो गई।

पुलिस ने घटनास्थल

से सबूत एकत्र किए हैं और अपराधियों की तलाश के लिए अपराध जांच एजेंसी सीआईए की तीन

टीमों का गठन कर दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं आपसी रंजिश, गैंगवार या व्यक्तिगत विवाद

की जांच कर रही है।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator