सोनीपत, 22 मई (हि.स.)। सोनीपत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को लेकर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान का मुद्दा गर्माने लगा
है। नगर निगम मेयर ने इस विषय में ठोस कार्रवाई
की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा है। नगर निगम मेयर राजीव जैन ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर अवैध
रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बांग्लादेश वापिस भेजने की
मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि पूरे जिले का शीघ्र सर्वे कर रिपोर्ट तैयार
की जाए।
खिजरपुर मकबरे के पीछे स्थित इलाके में निरीक्षण के दौरान
उन्होंने नागरिकों के आधार और मतदाता पहचान पत्रों की जांच की, जो कोलकाता (पश्चिम
बंगाल) से बनाए गए थे और उन्हें जाली प्रतीत हुए। जैन ने बताया कि इनमें से अधिकतर
लोग कबाड़ एकत्र करने का काम करते हैं और कई छोटे-मोटे अपराधों में भी इनकी संलिप्तता
पाई जाती है। उन्होंने वाहन संबंधी दस्तावेज मांगे, लेकिन वे भी प्रस्तुत नहीं किए
जा सके।
जैन ने कहा कि पिछले चार वर्षों में जारी हुए पहचान पत्रों
की जांच करवाई जाए तो अवैध नागरिकों की बड़ी संख्या सामने आ सकती है। अधिकतर ने ईंट
भट्ठों और शहर की बाहरी कॉलोनियों में अस्थाई रूप से निवास बना रखा है। उन्होंने सवाल
उठाया कि जब कोई नागरिक बिना अनुमति एक दिन भी किसी दूसरे देश में नहीं रह सकता, तो
भारत में बांग्लादेशी नागरिकों को शरण क्यों दी जा रही है। नगर निगम अब रेहड़ी-खोखे लगाने वालों की भी पहचान करेगा और
भवन शाखा को झुग्गी बस्तियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना