सोनीपत: यातायात और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन

सोनीपत: यातायात और साइबर सुरक्षा पर जागरूकता शिविर का आयोजन
सोनीपत: जागरूकता  कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी के कैडेट्स

सोनीपत, 29 मई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एयर विंग

के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में 501 वायु सेना कैडेट्स को यातायात नियमों और

साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। गुरुवार को यह शिविर मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय,

राई में आयोजित किया गया था। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पुलिस आयुक्त ममता सिंह

एजीडीजीपी के दिशा-निर्देशों पर किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर वायु सेना कैडेट्स

को सड़क सुरक्षा और डिजिटल सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था। सोनीपत पुलिस की टीम

ने कैडेट्स को बताया कि दोपहिया वाहन पर हेलमेट का उपयोग, नशे में वाहन न चलाना, अंडरऐज

ड्राइविंग से बचना, रॉन्ग साइड में गाड़ी न चलाना और मोबाइल का प्रयोग न करना जैसे

नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है।

साइबर सुरक्षा के विषय में भी गहन जानकारी दी गई। कैडेट्स

को बताया गया कि सोशल मीडिया, ईमेल, फर्जी वेबसाइट्स व सॉफ़्टवेयर के माध्यम से साइबर

अपराधी ठगी करते हैं। पुलिस ने सलाह दी कि किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, पासवर्ड

समय-समय पर बदलते रहें, ओटीपी साझा न करें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी न बांटें। इस जागरूकता अभियान को कैडेट्स ने सराहा और सुरक्षा नियमों

को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एनसीसी एयर विंग के अधिकारी

भी उपस्थित रहे।

—————

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

administrator