सोनीपत, 21 मई (हि.स.)। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक परिवार से लाखों रुपये
की ठगी करने वाले आरोपी को बहालगढ़ थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी
कमल निवासी बदरपुर, साउथ दिल्ली का है। यह मामला 21 जनवरी 2025 को सामने आया, जब सोनीपत निवासी एक
महिला ने बहालगढ़ थाने में शिकायत दी। शिकायत के अनुसार, जनवरी 2021 में दिनेश नामक
व्यक्ति उनके घर आया और धीरे-धीरे विश्वास बना लिया।
उसने दावा किया कि उसके रेलवे
विभाग में अच्छे संपर्क हैं और वह उनके बेटे प्रशांत को नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए
20 लाख रुपये की मांग की गई, जिसमें से आठ लाख रुपये अग्रिम देने को कहा गया। 10 मार्च
2021 को दिनेश, महिला के पति देवेंद्र व एक अन्य व्यक्ति संदीप के साथ दिल्ली उद्योग
मंत्रालय ले गया, जहां राजसिंह नामक व्यक्ति से मुलाकात करवाई गई। 12 मार्च को दिनेश
ने घर आकर आठ लाख रुपये नकद ले लिए और दो-तीन महीने में नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया।
जब कई महीने बीत गए और कोई नौकरी नहीं लगी, तो दिसंबर
2021 में दिनेश फिर एक व्यक्ति को साथ लाया और नए बहानों से फिर विश्वास में लेकर यू.पी.आई.
के जरिए कुल पांच लाख 26 हजार रुपये और ले लिए। जांच के बाद बहालगढ़ थाने में मामला
दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक जसमेर ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमल को
गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत
में जेल भेज दिया गया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना